विदेश की खबरें | वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने कहा:रिफाइनरी के निकट अमेरिका का जासूस गिरफ्तार

किसी जमाने में वेनेजुएला तेल समृद्ध देश था लेकिन अभी वह ईंधन की कमी का सामना कर रहा है।

मादुरो ने आरोप लगाया कि जासूस नौसैनिक है और वह इराक में सीआईए के लिए काम कर चुका है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases in Brazil: ब्राजील में COVID19 महामारी से होने वाली मौत 13 लाख के पार, एक दिन में 43,718 नए मामले दर्ज.

हालांकि मादुरो ने अपने दावे के पक्ष में जासूस का परिचय या अन्य सबूत अभी नही दिया। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी जानकारियां जैसे कि फोटो और वीडियो अभी आएंगी।

मादुरो ने बताया कि संदिग्ध को बृहस्पतिवार को पकड़ा गया। उसके पास विशेष हथियार और डॉलर में काफी धनराशि थी। उन्होंने बताया कि फाल्कन राज्य के एमुए और कार्डन रिफाइनरियों के आसपास मौजूदगी के संबंध में व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े | सुरक्षा परिषद: भारत ने देश के बच्चों और स्कूलों की सुरक्षा के प्रति आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान.

मादुरो ने कहा कि वेनेजुएला के अधिकारियों ने बुधवार को एक और रिफाइनरी के खिलाफ षडयंत्र को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि काराबोबो राज्य के अल पैलिटो रिफाइनरी को उड़ाने का षडयंत्र रचा गया था उन्होंने तेल से जुड़े कर्मियों को और अधिक हमले के लिए सतर्क रहने को कहा है।

तेल ने वेनेजुएला को कभी समृद्ध देश बना दिया था लेकिन मादुरो के आलोचकों का कहना है कि दो दशक के समाजवादी शासन ने वेनेजुएला को तबाही के कगार पर ला दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)