असम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ले जा रहा वाहन नदी में डूबा
असम के लखीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उत्तरी लखीमपुर (असम), 19 अप्रैल : असम के लखीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए.
अधिकारी ने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो एक ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदलने के लिए एक वाहन ईवीएम लेकर सादिया से अमरपुर इलाके में जा रहा था. सादिया में ठहरी एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने ईवीएम लेकर वाहन चालक और एक अधिकारी को रवाना किया था. यह भी पढ़ें : Ashleigh Gardner Engage With Girlfriend: ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, इंस्टाग्राम पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें, देखें पोस्ट
अधिकारी ने बताया, “जब एक नौका वाहन को लेकर देवपानी नदी से गुजर रही थी, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज लहरें उठने लगीं. पानी की तेज लहरों में फंस कर नौका डूब गई और वाहन भी आंशिक रूप से डूब गया.” उन्होंने कहा, “वाहन को पानी से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का एक दल भेजा गया. बदलने के लिए ले जाई जा रही ईवीएम को घटना में नुकसान पहुंचा.’’