जरुरी जानकारी | वीईसीवी ने मध्य प्रदेश में नये ट्रक संयंत्र का परिचालन शुरू किया

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर वीई कॉमर्सियल व्हीकल (वीईसीवी) ने शनिवार को कहा कि उसने बागरोडा, भोपाल में अपने नये ट्रक निर्माण संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

वीईसीवी ने एक बयान में कहा कि संयंत्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। यह राज्य में कंपनी का आठवां संयंत्र है।

यह भी पढ़े | Mika Singh ने कंगना रनौत की देश भक्ति पर उठाया सवाल, कहा-आप एक्टिंग करो ना यार.

वीईसीवी ने अपने आठ संयंत्रों में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस तरह कंपनी मध्य प्रदेश के बड़े निवेशकों में से एक है।

इसके अलावा, कंपनी ने ट्रकों के निर्माण में आवश्यक कल-पुर्जों की आपूर्ति के लिये 100 से अधिक सहायक कंपनियों और अन्य आपूर्तिकर्ताओं को आकर्षित किया है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां लाखों कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा, 1 जनवरी 2021 से मिलेगा फायदा.

कंपनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उसने आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों सहित 30 हजार से अधिक लोगों के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न किया है।

वीईसीवी के एमडी एवं सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘घरेलू मांग को पूरा करने के साथ ही यह संयंत्र निर्यात बाजारों की आवश्यकताएं पूरा करने में भी योगदान देगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)