ड्रोमोलैंड, 25 सितंबर भारतीय गोल्फर वाणी कपूर और त्वेसा मलिक यहां केपीएमजी महिला आयरिश ओपन के तीसरे दौर के बाद क्रमश: 30वें और 48वें स्थान पर चल रही हैं।
वाणी ने 18वें होल में बोगी के साथ दो अंडर 70 का स्कोर बनाया जबकि त्वेसा का स्कोर एक ओवर 73 रहा।
दो अन्य भारतीय अमनदीप द्राल और दीक्षा डागर कट हासिल करने में नाकाम रहीं थी।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष 60 में जगह बनाने अगले सत्र में खेलने के पूर्ण अधिकार सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी वाणी ने पहले, छठे, 12वें, 15वें और 16वें होल में बर्डी की लेकिन वह आठवें, 10वें और 18वें होल में बोगी कर गईं।
त्वेसा ने शुरुआती पांच होल में दो बोगी की लेकिन छठे और आठवें होल में बर्डी के साथ वापसी की। वह हालांकि अंतिम नौ होल में 12वें और 15वें होल में बोगी कर गई और फिर 16वें होल में बर्डी लगाई।
एने वान डैम ने दो अंडर 70 के स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त बना ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)