World Blitz Chess Championship 2024: आर वैशाली ने महिला विश्व ब्लिट्ज में जीता कांस्य पदक, क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को हराया

भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता और इस तरह से यहां रैपिड स्पर्धा में कोनेरू हम्पी के खिताब जीतने के बाद देश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 के अंत में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

Close
Search

World Blitz Chess Championship 2024: आर वैशाली ने महिला विश्व ब्लिट्ज में जीता कांस्य पदक, क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को हराया

भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता और इस तरह से यहां रैपिड स्पर्धा में कोनेरू हम्पी के खिताब जीतने के बाद देश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 के अंत में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
World Blitz Chess Championship 2024: आर वैशाली ने महिला विश्व ब्लिट्ज में जीता कांस्य पदक, क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को हराया
R Vaishali (Photo: @FIDE_chess)

न्यूयॉर्क, एक जनवरी: भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता और इस तरह से यहां रैपिड स्पर्धा में कोनेरू हम्पी के खिताब जीतने के बाद देश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 के अंत में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. वैशाली ने क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को 2.5-1.5 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह चीन की एक अन्य प्रतिद्वंद्वी जू वेनजुन से 0.5-2.5 से हार गईं. यह भी पढें: United Cup: टेलर फ्रिट्ज़ और कोको गॉफ़ ने यूएसए के लिए यूनाइटेड कप क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, क्रोएशिया के खिलाफ़ 3-0 से दर्ज की जीत

इस प्रतियोगिता में पूरी तरह से चीन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा/ चीन की जू वेनजुन ने हमवतन लेई टिंगजी को 3.5-2.5 से हराकर विश्व खिताब जीता.

पांच बार के विश्व चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने वैशाली को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि यह वर्ष को समाप्त करने का एक शानदार तरीका है.

आनंद ने एक्स पर लिखा, ‘‘कांस्य पदक जीतने पर वैशाली को बधाई. उसने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया. हमारे वाका शतरंज सलाहकार (वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी) ने हमें गौरवान्वित किया है. यह वर्ष 2024 का समापन करने का शानदार तरीका था.’’

ओपन' वर्ग में दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोम्नियाचची ने ब्लिट्ज़ खिताब साझा किया, क्योंकि सडन-डेथ की तीन बाजियों के बाद भी कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पाया. यह पहला अवसर है जबकि खिताब दो खिलाड़ियों में बांटा गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

x90_below_title">
एजेंसी न्यूज Bhasha|
World Blitz Chess Championship 2024: आर वैशाली ने महिला विश्व ब्लिट्ज में जीता कांस्य पदक, क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को हराया
R Vaishali (Photo: @FIDE_chess)

न्यूयॉर्क, एक जनवरी: भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता और इस तरह से यहां रैपिड स्पर्धा में कोनेरू हम्पी के खिताब जीतने के बाद देश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 के अंत में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. वैशाली ने क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को 2.5-1.5 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह चीन की एक अन्य प्रतिद्वंद्वी जू वेनजुन से 0.5-2.5 से हार गईं. यह भी पढें: United Cup: टेलर फ्रिट्ज़ और कोको गॉफ़ ने यूएसए के लिए यूनाइटेड कप क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, क्रोएशिया के खिलाफ़ 3-0 से दर्ज की जीत

इस प्रतियोगिता में पूरी तरह से चीन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा/ चीन की जू वेनजुन ने हमवतन लेई टिंगजी को 3.5-2.5 से हराकर विश्व खिताब जीता.

पांच बार के विश्व चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने वैशाली को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि यह वर्ष को समाप्त करने का एक शानदार तरीका है.

आनंद ने एक्स पर लिखा, ‘‘कांस्य पदक जीतने पर वैशाली को बधाई. उसने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया. हमारे वाका शतरंज सलाहकार (वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी) ने हमें गौरवान्वित किया है. यह वर्ष 2024 का समापन करने का शानदार तरीका था.’’

ओपन' वर्ग में दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोम्नियाचची ने ब्लिट्ज़ खिताब साझा किया, क्योंकि सडन-डेथ की तीन बाजियों के बाद भी कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पाया. यह पहला अवसर है जबकि खिताब दो खिलाड़ियों में बांटा गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change