COVID-19: कोविड के दौरान टीकाकरण रुकने से कई देशों में पोलियो के नए मामले आए- विशेषज्ञ
polio

सिएटल (अमेरिका), 27 अक्टूबर : कोविड-19 महामारी की शुरुआत में टीकाकरण अभियान रुकने के कारण इस साल अमेरिका, ब्रिटेन और मोजाम्बिक जैसे देशों में पोलियो के नए मामले सामने आए. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़े एक विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी.

फाउंडेशन की पोलियो टीम में प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और एनालिटिक्स के उप निदेशक डॉ. आनंद शंकर बंदोपाध्याय ने कहा कि पोलियो वायरस का पता चलना यह भी याद दिलाता है कि अगर यह दुनिया में कहीं भी मौजूद है तो यह सभी के लिए अब भी खतरा बना हुआ है. लंदन के एक हिस्से में गंदे पानी में और कुछ महीने पहले न्यूयॉर्क में पोलियो का वायरस पाया गया.मोजाम्बिक में मई और इस साल फरवरी में मलावी में जंगली पोलियो वायरस का मामला सामने आया था. यह भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव आते ही केजरीवाल को आई कचरे के पहाड़ की याद, जनता चुनाव में देगी करारा झटका : गौतम गंभीर

बंदोपाध्याय ने यहां एक विशेष साक्षात्कार में ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘पोलियो का कोई भी मामला मिलना धीमी टीकाकरण दर का नतीजा है. जब 2020 में कोविड-19 महामारी फैली तो समुदायों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए चार महीने पोलियो अभियान रोका गया था. इससे देशों में पोलियो वायरस फैल गया.’’