देश की खबरें | उत्तराखंड: पंचेश्वर बांध बनने से डूब जाएंगे तीन लाख से ज्यादा वृक्ष
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पिथौरागढ, 21 सितंबर उत्तराखंड में प्रस्तावित पंचेश्वर बांध परियोजना में अकेले चंपावत जिले में ही तीन लाख से अधिक पेड़ डूब जाएंगे।

क्षेत्र में पेड़ों की गिनती पूरी होने के बाद वन रेंज अधिकारी हेम चंद गहतोरी ने कहा, "हमारे अनुमान के मुताबिक वन भूमि में लगे तीन लाख से अधिक पेड़ केवल चंपावत जिले में ही बांध के पानी में डूब जाएंगे।"

यह भी पढ़े | Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के राइट हैंड रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी का केस लड़ेगी ब्राह्मण महासभा, परिजनों से मिले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी.

हालांकि, उन्होंने कहा कि निजी भूमि में लगे पेड़ों की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है ।

अधिकारी के अनुसार, भारत और नेपाल के संयुक्त उपक्रम पंचेश्वर बांध की विस्तृत परियाजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने वाली वाप्कोस कंपनी ने प्रस्तावित बांध के प्रमुख जलमग्न क्षेत्र में पेड़ों की गिनती के लिए चंपावत वन प्रभाग को 23.09 लाख रुपये की धनराशि जारी की थी। ।

यह भी पढ़े | 2 Women Officer On Warships: भारतीय नौसेना की ऐतिहासिक पहल, युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती, जानें कौन है रीति सिंह और कुमुदिनी त्‍यागी.

पेड़ों की गिनती की कवायद में लगे गहतोरी ने कहा, " 500 हेक्टेअर क्षेत्र में पेड़ों की गिनती की गयी और इसमें 36 दिन लगे ।'

वन रेंज अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने कहा कि पिथौरागढ़ वन प्रभाग में भी 69000 पेड़ बांध के पानी में डूब जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)