Uttarakhand: उत्तराखंड को 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली

उत्तराखंड को मंगलवार को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली.

वैक्सीन (Photo Credits: pixabay)

देहरादून, 28 अप्रैल : उत्तराखंड (Uttarakhand) को मंगलवार को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की एक और खेप मिली. राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया.

पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को बरी किए जाने के खिलाफ दाखिल 3 याचिकाएं इलाहाबाद HC ने की स्वीकार

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दवा की कमी नहीं होगी.

Share Now

\