देश की खबरें | उत्तराखंड : पश्चिम बंगाल के बीमार पर्वतारोही की मौत

रुद्रप्रयाग, 11 अक्टूबर पश्चिम बंगाल का एक बीमार पर्वतारोही राहत कर्मियों को मृत मिला जबकि उसके एक साथी को केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों द्वारा बचाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ दल का नेतृत्व कर रहे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ कर्मियों ने केदारनाथ से छह किलोमीटर दूर अभयारण्य के मनानी घास के मैदान और महापंथ इलाके में फंसे हुए पर्वतारोहियों को देखा। उनमें से एक आलोक बिश्वास (34) की हालांकि पहले ही मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि उनके दल के साथी विक्रम मजूमदार (38) को केदारनाथ लाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

ये दोनों पश्चिम बंगाल से आए 10 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे जिसने करीब एक हफ्ते पहले केदारनाथ-रांसी मार्ग पर यात्रा शुरू की थी।

समूह के आठ सदस्य इन दो सदस्यों को छोड़कर वापस आ गए थे क्योंकि यह दोनों बीमारी के कारण चलने की हालत में नहीं थे।

सिंह ने कहा कि दल के सदस्यों ने एसडीआरएफ को साथियों के फंसे होने के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)