Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल के निकट शनिवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. धरासू पुलिस थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि उत्तरकाशी से पुरोला जा रही एक कार धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
उन्होंने बताया कि सामली देवी नामक घायल महिला को पहले ब्रह्मखाल के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के निकट संबंधियों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है. यह भी पढ़े: Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, कार गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत
उन्होंने इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं. मृतकों की पहचान बलबीर चौहान, प्रेम लाल, गंगी देवी, अमर सिंह और रामकली के रूप में की गयी है. ये सभी उत्तरकाशी जिले के उपरादी, पुरोला और तिलोथ सहित विभिन्न हिस्सों के निवासी हैं. घटना के सटीक कारण की जानकारी अभी नहीं मिली है. चमोली जिले में एक वाहन के शुक्रवार को गहरी खाई में गिर जाने से 12 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। इसके एक दिन बाद यह दुर्घटना हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)