Uttarakhand: उत्तरकाशी में कार गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल के निकट शनिवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 19 नवंबर : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल के निकट शनिवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. धरासू पुलिस थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि उत्तरकाशी से पुरोला जा रही एक कार धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि घायल महिला को पहले ब्रह्मखाल के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: ‘छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने आदर्श, अब गडकरी है नए हीरो’, राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर मचा बवाल

हालांकि, दुर्घटना का सटीक कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि चालक के झपकी लेने के चलते कार खाई में गिर गई. चमोली जिले में एक वाहन के शुक्रवार को गहरी खाई में गिर जाने से 12 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. इसके एक दिन बाद यह दुर्घटना हुई है.

Share Now

\