Uttarakhand: भाजपा विधायक पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप
बीजेपी (Photo Credits PTI)

देहरादून, 13 अक्टूबर : कांग्रेस ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बंशीधर भगत पर हाल में हिंदू देवी-देवताओं पर की गई उनकी टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. साधु-संतों के एक समूह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी उत्तराखंड के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत के खिलाफ उनकी टिप्पणी के मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.

हलद्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाडुंगी से विधायक भगत ने ‘पटाओ’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि ‘‘व्यक्ति को शिक्षा के लिए देवी सरस्वती, शक्ति के लिए देवी दुर्गा और धन के लिए देवी लक्ष्मी को खुश करना पड़ता है... भगवान शिव जो हिमालय पर रहते हैं और भगवान विष्णु जो गहरे समुद्र में रहते हैं, उनके अलावा देवताओं के लिए कुछ नहीं बचा.’’ कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भगत की टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. यह भी पढ़ें : जेल में महिला कैदियों को मिली ‘करवा चौथ’ व्रत रखने की इजाजत

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा को भगत के खिलाफ कार्रवाई कर कड़ा संदेश देना चाहिए जिन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है .’’ काली सेना के प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के मामले में भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. स्वरूप ने कहा, ‘‘भाजपा को ऐसे नेताओं से किनारा करना चाहिए. भगत (जिसका अभिप्राय भक्त होता है) उनके नाम का हिस्सा हो सकता है लेकिन उनकी टिप्पणी ‘चंडाल’ जैसी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.’’