देश की खबरें | उत्तराखंड: अरमान मलिक ने ‘रोस्ट वीडियो’ बनाने वाले को पीटा, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

हरिद्वार, 21 नवंबर उत्तारखंड के हरिद्वार में बिग बॉस रियलिटी शो में प्रतिभागी रहे यूट्यूबर अरमान मलिक ने सौरभ नाम के एक युवक को उसके ही घर में घुसकर कथित तौर पर पीटा। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने अरमान पर एक रोस्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

पुलिस ने हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और मलिक को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात मलिक कुछ युवकों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के खन्नानगर स्थित यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंचे और उससे कथित तौर पर मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले सौरभ ने मलिक का एक रोस्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था।

पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने आरोप लगाया कि मलिक ने उसकी मां के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया और पूछताछ की।

मलिक ने पूछताछ में बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के लिए मलिक को कड़ी फटकार लगाई हालांकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और मलिक को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)