देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: घर में फंदे से लटकी मिली महिला

गाजियाबाद, छह मार्च उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना राजेंद्र नगर सेक्टर तीन में हुई।

पुलिस उपायुक्त निमिश पाटिल ने बताया कि 40 वर्षीय शेफाली मित्तल अपने घर में फंदे से लटकी हुईं पायी गयीं।

उन्होंने बताया कि शेफाली के पति मिशाल मित्तल बुधवार को अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गये थे और जब वह लौटे तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मिशाल मित्तल एक स्थानीय बिल्डर हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या का संकेत मिला है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले शव को उतारे जाने और फंदे की ऊंचाई को लेकर चिंता जताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)