देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में जल्द ही कोविड-19 का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होगा

लखनऊ, 22 जून उत्तर प्रदेश में जल्द ही सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। अपने टीकाकरण अभियान को जारी रखते हुए प्रदेश सरकार ने करीब 99 प्रतिशत लोगों को यह टीका लगवा दिया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बयान के मुताबिक, प्रदेश में हर वर्ग जैसे स्वास्थ्यकर्मियों, अगली पंक्ति के कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों, वयस्कों, 15-17 वर्ष के आयु वर्ग और 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

इसमें कहा गया है कि इसके उलट, महाराष्ट्र जैसे कई संसाधन संपन्न राज्य जिनकी आबादी उत्तर प्रदेश से कम है, अभी तक यह लक्ष्य हासिल करने में असमर्थ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार 12 से 17 वर्ष के बीच की आयु के सभी बच्चों को समयबद्ध तरीके से टीके उपलब्ध करा रही है।

बयान में कहा गया कि अभी तक 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को 2,58,68,145 खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को 1,32,43,675 खुराक दी गई हैं।

इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ने अभी तक कुल 33.75 करोड़ से अधिक खुराक दी हैं जिसमें से 17,53,24,563 पहली खुरक जबकि 15,87,91,071 व्यक्तियों को पूरी तरह से टीके लगाए जा चुके हैं।

लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा कवर उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज (ऐतिहाती खुराक) देना शुरू किया है और अभी तक राज्य में 34.56 लाख ऐतिहाती खुराक दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)