देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: टेंपो और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत

बदायूं, 25 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक टेंपो और ईको कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बरेली-दातागंज मार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि हादसा दातागंज-बरेली रोड पर ब्रह्मपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर को हुआ।

उन्होंने बताया कि चुटमुरी गांव के रहने वाले जनार्दन सिंह (44) अपनी पत्नी प्रीति, साली शिवानी व उसकी बेटी संतोष (12) और तीन वर्षीय लाड़ो के साथ टेंपो में सवार होकर बरेली जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ब्रह्मपुर गांव के पास सामने से आ रही एक कार से ऑटो की भिड़ंत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में जनार्दन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों लड़कियों समेत जनार्दन की पत्नी और साली घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां संतोष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)