देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर लगने से तीन युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर, 24 जून उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को हरियाणा परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया की कैराना थाना क्षेत्र में कैराना बाइपास मार्ग पर हरियाणा परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार आसिम (19), आसिफ (20) और आसिफ रफीक (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौर्य ने बताया कि घटना के बाद बस चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)