देश की खबरें | उत्तरप्रदेश : युवक ने एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या की

बरेली (उत्तर प्रदेश), सात अप्रैल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कथित तौर पर एकतरफा प्यार में एक युवक द्वारा छात्रा की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हत्या के 24 घंटे भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक युवक ने छात्रा की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि छात्रा दिल्ली से इंटर (12वीं कक्षा) की परीक्षा देने अपनी बुआ के घर आयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में छह अप्रैल की सुबह 18 वर्षीय शिवानी का शव गड्ढे में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि कुड्डा गांव का रहने वाले वर्षीय युवक विकास ने शिवानी की हत्या की है।

अधिकारी के मुताबिक विकास ने हत्या वाले दिन युवती को फोन करके बुलाया था और शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन युवती द्वारा इंकार किए जाने से नाराज युवक ने पहले तो शिवानी का गला घोंटा और बाद में घर से नुकीला हथियार लाकर उसपर वार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)