बलिया, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छात्र-छात्रा की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के फेफना कस्बे में शुक्रवार अपरान्ह मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रहे एक नाबालिग छात्र की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान आहिल (10) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि फेफना तिराहे के समीप ट्रक की टक्कर लगने से आहिल गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वहीं जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरा गांव में बृहस्पतिवार अपराह्न एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, अनीता (छह) गांव के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रही थी कि तभी वह ट्रेक्टर-ट्रॉली के पिछले टायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)