Uttar Pradesh: शामली से बेटे को टिकट नहीं दिये जाने पर राजेश्वर बंसल ने रालोद छोड़ा
Rashtriya Lok Dal (Photo Credits: Pixabay)

मुजफ्फरनगर, 21 जनवरी : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने अपने बेटे को शामली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राजेश्वर बंसल और उनके बेटे अखिल बंसल ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेता जयंत चौधरी को अपने-अपने इस्तीफे भेजे.

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने शामली से प्रसन्न चौधरी को टिकट दिया था, जो मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. कैराना से पूर्व विधायक राजेश्वर ने शामली से अपने बेटे अखिल को टिकट देने की मांग की थी. पार्टी के संस्थापक अजित सिंह ने 2020 में राजेश्वर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था और उन्हें क्षेत्र में कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है. यह भी पढ़ें : UP Election 2022: यूपी में कांग्रेस का CM चेहरा कौन? प्रियंका गांधी ने दिया ये जवाब, Watch Video

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.