जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) आधिकारिक तौर पर बीजेपी के नेशनल डैमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में शामिल हो गई है. जयंत चौधरी ने खुद इसका ऐलान किया. RLD प्रमुख ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष श्री @jayantrld जी का एनडीए परिवार में स्वागत करता हूँ।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए उनके एनडीए में आने से किसान, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के हमारे संकल्प को और बल मिलेगा।
आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए… pic.twitter.com/o6rjkiWId6
— Amit Shah (@AmitShah) March 2, 2024
जयंत चौधरी ने X पोस्ट में लिखा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर NDA में शामिल होने का निर्णय लिया. विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है.'
श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है!
श्री @AmitShah जी और श्री @JPNadda जी से भेंट कर #NDA में शामिल होने का निर्णय लिया।
विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है! https://t.co/VJZI0GcZM0
— Jayant Singh (@jayantrld) March 2, 2024
इस मुलाकात की जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने लिखा, 'आज गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में RLD पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई. मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं.'
आज माननीय गृहमंत्री श्री @amitshah जी की उपस्थिति में @RLDparty के अध्यक्ष @jayantrld जी से मुलाक़ात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप… pic.twitter.com/3cJtQ9sS03
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 2, 2024
जेपी नड्डा ने आगे लिखा, 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे. अबकी बार एनडीए 400 पार.