नयी दिल्ली, चार जनवरी पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर हिट-एंड-रन की कथित घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के 47 वर्षीय उप निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को शुक्रवार रात 10:35 बजे दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी के निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 'ट्रैफिक सर्किल' में तैनात थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।"
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह 'हिट-एंड-रन' का मामला है और घटनास्थल से पीले रंग की (व्यावसायिक वाहन) नंबर प्लेट का एक टुकड़ा बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि वाहन की पहचान और पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया, "सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने और वाहन की पहचान करने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)