गोरखपुर (उप्र), 31 दिसंबर गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर लालचंद छपरा गांव के पास की है जब सर्राफा व्यापारी राजन वर्मा अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका।
उसने बताया कि वर्मा ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गए।
पुलिस ने बताया कि जब वर्मा ने अपना बैग लेकर भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर बंदूक की बट और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और पैर में चोट लग गई।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और 2.5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और त्वरित जांच का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)