लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देश को पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था (Economy) बनाने के भाजपा (BJP) के इरादे पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ों से जाहिर है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है. यादव ने रविवार को एक बयान में कहा ,‘‘भाजपा की खराब नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन बनाने का सपना दिखाते रहे हैं. मगर इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का अब तक कोई संकेत नहीं दिखा है.’’ UP Assembly Elections 2022: योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का अखिलेश यादव पर वार, कहा- उनकी संपत्तियों की जांच हो
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "कथित उपयोगी मुख्यमंत्री जी प्रदेश के लिए एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का ढिंढोरा पहले पीट रहे थे. अब इशारे में भी वह उसका नाम नहीं ले रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पास अब विपक्ष को बदनाम करने और उसके नेताओं पर व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणियां करने के सिवा और कोई काम नहीं रह गया है. सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के बड़े नेतओं ने अपना संयम खो दिया है और वे छिछले बयानों से अपनी संकीर्ण मानसिकता दिखा रहे हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘समाज का हर तबका भाजपा के धोखे और झूठ से त्रस्त है. जनता उसकी सच्चाई जानने लगी है इसलिए वह जनता की समस्याओं को हल करने और चर्चा करने तक से भाग रही है. भाजपा नेतृत्व अब बिना सरकारी तंत्र के आम जनता में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. जनता उसे जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.’’
यादव ने कहा ,‘‘ भाजपा ने अपने कार्यकाल का पूरा समय केवल जबानी जमाखर्च और जुमलों से लोगों की बहकाने में ही बिताया है. जो भी काम हुए वे समाजवादी सरकार के शासनकाल में हुए. जो काम जहां रूक गया था वहां आज भी अधूरा पड़ा है. जनता को विश्वास है कि समाजवादी सरकार आने पर ही उसका भला होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)