कौशांबी, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से स्कूल जा रही चौथी कक्षा की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चूहापीरन गांव की रहने वाली नैना (12) घर से स्कूल जा रही थी कि तभी धान कूटने वाली मशीन लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से नैना सड़क पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)