संभल,13 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ पांच लाख रुपये की कथित तौर पर रंगदारी मांगने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार रात कोतवाली में देशराज सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि मोहम्मदपुर टांडा में वर्ष 2014 में उसने एक प्लॉट लिया, जिसका निर्माण कराने पर विजय शर्मा, सुभाष शर्मा, सुधीश शर्मा अपने साथियों के साथ आए और पांच लाख रुपये की रंगदारी न देने पर कार्य रुकवाने की धमकी दी. अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि पीड़ित ने मना किया तो उसे जान से मारने और निर्माण कार्य रुकवाने की धमकी दी गयी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ पर नफरत बेच रही है : नकवी ने खरगे की टिप्पणी पर कहा
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर विजय शर्मा, सुभाष शर्मा और सुधीश शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) (किसी को मौत का भय दिखाकर जबरन वसूली करना) और 351(3) (संपत्ति को क्षति पहुँचाने का दोषी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, विजय शर्मा पर पूर्व में भी धमकी देने जैसे मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.