भदोही, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 45 वर्षीय एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि घटना 13 दिसंबर की है और इस मामले में पीड़िता रीतम गौतम की तहरीर पर उसके पति अरविंद गौतम समेत 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कात्यायन ने बताया कि रीतम गौतम की शादी 21 वर्ष पहले अरविंद गौतम से हुई थी और दोनों के तीन बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद दहे के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के साथ ही अरविंद पर एक दूसरी महिला से शादी करने का भी आरोप है।
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता अपनी मां की तबियत खराब होने पर 28 नवंबर को अपनी एक बेटी और दो बेटों के साथ मायके आई थी और जब वह 13 दिसंबर को मिर्जापुर वापस अपने ससुराल लौटी तो पति सहित अन्य परिजनों ने उसे आने से रोका, उसके साथ कथित रूप से मारपीट की और निर्वस्त्र कर दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस बीच तीन लोगों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने की भी कोशिश की।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इसके बाद उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे रस्सी से बांध कर एक गाड़ी में बैठाया और उसके मायके से कुछ दूर सड़क पर फेंक कर भाग निकले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)