देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: देवरिया में सड़क किनारे गड्ढे में बाइक के साथ मिला युवक का शव

देवरिया, 24 मई उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सड़क किनारे एक गड्ढे् से युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद की गयी है।

पुलिस के अनुसार, गौरी बाजार थानाक्षेत्र के चरियांव बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात 11 बजे एक युवक का शव और बाइक गड्ढे में मिली।

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान जिले के जैतपुरा गांव निवासी राकेश प्रसाद (22) के रूप में हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि राकेश चरियांव बुजुर्ग गांव में एक बारात में शामिल होने आया था।

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने राकेश का शव और उसकी बाइक गड्ढे में गिरी देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि किसी वाहन ने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि राकेश का बाइक पर से नियंत्रण खो गया होगा, जिस वजह से वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)