रायबरेली, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद शुक्रवार सुबह मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शोक संतप्त परिजनों की विपक्ष के नेता राहुल गांधी से फोन पर बात कराई।
रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्रों की पूर्व सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) बेटी दृष्टि (छह) और सुनी (एक) की बृहस्पतिवार शाम अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में उनके किराए के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना में उस व्यक्ति का हाथ होने का संदेह है, जिसके खिलाफ पूनम ने अगस्त में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अमेठी में पोस्टमार्टम के बाद शवों को रायबरेली के ऊंचाहार इलाके के सुदामापुरी गांव लाया गया।
मृतक सुनील के पिता राम गोपाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बातचीत में मदद की।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के अनुसार, राम गोपाल ने राहुल से करीब तीन मिनट तक बात की और अपनी आपबीती सुनाई।
शर्मा ने कहा, “मैं कल से लगातार परिवार के संपर्क में हूं। पिता ने पूर्व में की दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बारे में बताया। मैंने अमेठी के जिलाधिकारी से बात की है और मामले की सभी पहलुओं से जांच करने को कहा है। पुलिस जांच पूरी होने दीजिए।”
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी कानून व्यवस्था का दावा करके अपनी पीठ थपथपाती रहती है लेकिन अगर ऐसा है तो ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
सांसद शर्मा ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को घटना और स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें गांव जाने को कहा।
उनके अनुसार, ‘‘घटना मेरे निर्वाचन क्षेत्र में हुई और पीड़ित राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के मूल निवासी थे। दोनों निर्वाचन क्षेत्र गांधी परिवार से जुड़े हैं। उन्होंने (राहुल गांधी ने) मुझे यहां आने का निर्देश दिया और मैं यहां हूं।”
किशोरी लाल शर्मा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, “सोनिया जी ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित पिता से बात करने के लिए फोन किया लेकिन उस समय वह उनसे बात करने की स्थिति में नहीं थे। पिता ने राहुल जी से बात की, जिन्होंने सोनिया का संदेश दिया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)