प्रयागराज, 19 जुलाई : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार रात तेज रफ्तार एक कार ने फ्लाईओवर के नीचे सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में आंबेडकर चौराहे के पास हुई इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं.
सहायक पुलिस आयुक्त (सिविल लाइंस) श्यामजीत प्रमिल सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात आंबेडकर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने तीन महिलाओं को कुचल दिया. उन्होंने बताया कि घायल महिलाओं को एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Bhavanagar Road Accident: गुजरात के भावनगर में पुलिसकर्मी के बेटे ने 4 लोगों को कुचला, 2 की हुई मौत, घटना का दिल दहलानेवाला VIDEO आया सामने
अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान चमोली देवी (65) के रूप में हुई है. सिंह ने बताया कि चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया और उसे गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया.













QuickLY