Bhavnagar Road Accident: गुजरात के भावनगर में पुलिसकर्मी के बेटे ने 4 लोगों को कुचला, 2 की हुई मौत, घटना का दिल दहलानेवाला VIDEO आया सामने
Credit-(X,@ourvadodara)

भावनगर, गुजरात: गुजरात के भावनगर में पुलिसकर्मी के बेटे ने सड़क पर अपनी कार से ऐसा कहर मचाया कि दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और दो लोग घायल हो गए.बताया जा रहा है की अधिकारी का बीटा अपने दोस्त के साथ अपनी कार से उसकी कार के साथ रेस लगा रहा था और इसी दौरान तेज रफ्तार कार से इस युवक का संतुलन खो गया और इसने चार लोगों को सड़क पर कुचल दिया. इस युवक का नाम हर्षराज सिंह गोहिल बताया जा रहा है और इसके पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह है और वे क्राइम ब्रांच में एएसआई है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि सड़क पर एक युवक खड़ा होता है और एक महिला पैदल जा आरही होती है और इसी दौरान तेज रफ्तार इनको टक्कर मार देती है.

इस भयावह वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ourvadodara नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Accident Video: अहमदाबाद में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ़्तार कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर

भावनगर में कार ने चार लोगों को मारी टक्कर

सड़क पर रेसिंग के दौरान रफ्तार ने ली जान

घटना कलियाबीद इलाके में उस समय हुई जब आरोपी हर्षराज अपनी सफेद क्रेटा कार चला रहा था और उसका दोस्त लाल रंग की ब्रेजा में उसके साथ रेसिंग कर रहा था.इसी दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और पहले पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी, फिर एक स्कूटर को भी रौंद डाला.इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया.वीडियो में देखा गया कि कार अत्यधिक गति में थी और सीधे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई.

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें एक हैं 30 वर्षीय भार्गव भट्ट, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी और वे अपने काम पर जा रहे थे. दूसरी मृतक हैं 65 वर्षीय चंपाबेन वचानी. स्कूटर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार की गति 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी.इतनी तेज रफ्तार में वाहन पूरी तरह से बेकाबू हो गया और यह हादसा हो गया.हर्षराज को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक उसकी औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की गई है.