US Open 2023: कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुचीं, नोवाक जोकोविच भी पहुंचे, टेलर फ्रिट्ज को हराया
Coco Gauff (Photo Credit: Twitter/Coco Gauff)

वह 2001 में सेरेना विलियम्स के बाद अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई. पिछले 17 मैचों में यह उनकी 16वीं जीत थी और अब उनका सामना चेक गणराज्य की दसवीं रैंकिंग वाली कैरोलिना मुकोवा से होगा. यह भी पढ़ें: US Open 2023: झेंग किनवेन यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहरी बार खेलेंगी, ओन्स जाबेउर को दी मात

फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली मुकोवा ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को 6 . 0, 6 . 3 से हराया. पिछले साल वह अमेरिकी ओपन के पहले दौर से बाहर हो गई थी. पुरूष वर्ग में 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने नौवीं रैंकिंग वाले अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 4 से हराया.अब उनका सामना फ्रांसिस टियाफो या गैर वरीय अमेरिकी बेन शेल्टन से होगा .

एपी