वाशिंगटन, 10 अप्रैल अमेरिकी सांसदों के एक सर्वदलीय समूह ने चीन से कहा है कि वह अपने सभी पशु बाजार (वेट मार्केट) तत्काल बंद कर दें क्योंकि यहां से जानवरों से बीमारी इंसानों तक पहुंचने का बहुत बड़ा जोखिम है।
वेट मार्केट कहे जाने वाले बाजारों में विभिन्न प्रकार के ताजा गोश्त के साथ स्तनपायी, सृप, मछलियां इत्यादि जिंदा बेची जाती हैं।
अमेरिका में चीन के राजदूत क्युई तिनाकाई को लिखे पत्र में सीनेटरों ने कहा, ‘‘हम पत्र में चीन से यह आवश्यक अनुरोध करते हैं कि वेट बाजारों को तत्काल बंद करे क्योंकि इनसे पशुओं की बीमारियां (जूनोटिक डिसीज) इंसानी आबादी तक पहुंचने का जोखिम है।’’
उन्होंने कहा कि चीन के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक गाओ फू ने माना है कि नये कोरोना वायरस का स्रोत चीन के वुहान में सीफूड बाजार में अवैध तरीके से बेचे जा रहे जीव हैं।
सीनेटरों ने कहा, ‘‘दस्तावेजों में इस बात का भली भांति उल्लेख है कि चीन के वेट बाजार दुनियाभर में सेहत संबंधी कई समस्याओं के स्रोत रहे हैं और उनका परिचालन तुरंत रोका जाना चाहिए ताकि चीनी जनता को और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अतिरिक्त स्वास्थ्य खतरों से बचाया जा सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम चीन से सभी वेट बाजारों को बंद करने का अनुरोध कर रहे हैं जहां मनुष्य और वन्यजीव करीब आते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों को बढ़ावा देते हैं।’’
इन 11 सीनेटरों के समूह में रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी, लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक पार्टी के क्रिस कून्स शामिल है।
इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक डॉ. एंथनी फॉसी ने इन बाजारों को बंद करने को कहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)