UP Shocker: सुल्तानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
(Photo : X)

सुल्तानपुर, 27 जुलाई : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिव नगर रेलवे स्टेशन के एक युवक की शनिवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह जानकारी दी.

आरपीएफ के मुताबिक, मृतक की पहचान रंजीत सरोज (30) के रूप में हुई है, जो अलीगंज के कोटिया ककरहवा गांव का रहने वाला था. कोटिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोईद अहमद ने बताया कि रंजीत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह काफी दिनों से बीमार था. यह भी पढ़ें : नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में इमारत ढही; दो लोगों को बचाया गया, तीन लोगों की तलाश जारी

आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रंजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की टीम विधिक कार्रवाई कर रही है.