UP Assembly Election Results 2022: करहल सीट पर अखिलेश यादव की मजबूत बढ़त
अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 10 मार्च : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की करहल सीट से मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती चरणों में करहल सीट से अखिलेश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एसपी सिंह बघेल से 12000 वोट से अधिक से आगे चल रहे हैं.

अखिलेश पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की अयोध्या सीट से भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. यह भी पढ़ें : गोवा में एमजीपी के समर्थन से तीसरी बार सरकार बना सकती है भाजपा : राजनीतिक पर्यवेक्षक

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के तेज नारायण से करीब 2000 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मथुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के श्रीकांत शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप माथुर से 3948 मतों से आगे चल रहे हैं.