Maharajganj Road Accident: यूपी के महराजगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार दो महिलाओं की मौत
(Photo Credits ANI)

महराजगंज, 4 जुलाई : उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटर पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृजमनगंज क्षेत्र के हरियाकोट की खुशबू (25) और उसकी रिश्तेदार रीना (35) पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्कूटर पर सवार होकर बाजार से घर लौट रही थीं.

रास्ते में ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. यह भी पढ़ें : सीबीआई ने 2023 में केरलवासी के लापता होने के मामले की जांच अपने हाथ में ली

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.