UP: प्रतापगढ़ में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 2 सगे भाइयों की मौत, 2 जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

प्रतापगढ़ (उप्र), 7 मार्च:  प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रानीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि टंडवा गाँव के निकट बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पवन सैनी (42) व साहिल सैनी (45) के रूप में की गयी जो सगे भाई हैं. इनके अलावा विजय शुक्ला (28) व आरएन सिंह (25) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी कानपुर के निवासी हैं और वे लोग अकबरपुर जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.