Uttar Pradesh: एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने बृहस्पतिवार देर रात गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नोएडा, 26 नवंबर : उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने बृहस्पतिवार देर रात गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है. बदमाश को एक डॉक्टर की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, लेकिन यह फरार चल रहा था.

एसटीएफ नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा व उनकी टीम तथा गाजियाबाद की अपराधा शाखा की टीम ने एक सूचना के आधार पर थाना नंदगांव क्षेत्र से अमित शर्मा उर्फ ओम शर्मा उर्फ पीयूष त्यागी निवासी वसुंधरा गाजियाबाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाने वालों की दी श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित के पैर में लगी है. इसे उपचार के लिए गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि यह बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देता था.

Share Now

\