मुजफ्फरनगर (उप्र) 30 मार्च : मुजफ्फरनगर जिले में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार रात तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल के अनुसार पीड़ित परिवार ने शिकायत में आरोप लगाया गया कि सचिन नाम का युवक किशोरी को पास के खेतों में ले गया जहां उसने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. यह भी पढ़ें : आईआईटी-गुवाहाटी के गिरफ्तार किए गए छात्र के अभिभावक उससे मिलने पहुंचे
बंसल ने बताया कि सचिन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का सरंक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.