
सहारनपुर (उप्र), 10 जून : सहारनपुर जिले में नहर में नहाने गये चार दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों की मदद से चारों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि सोमवार को सहारनपुर में थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत पूर्वी यमुना नहर में चार दोस्त नबावगंज निवासी जुबैर (34), कलीम (35), अदनान (20) और साकिब (22) नहाने गये थे.
उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान ये चारों दोस्त डूबने लगे. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की. एसपी ने बताया कि घंटो की मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें : 65 करोड़ रुपये की जबरन वसूली और ब्लैकमेल रैकेट में न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहारनपुर जनपद में नहर में नहाने के दौरान हुए हादसे का सज्ञांन लिया है और मृतकों के शोक सतंप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.