UP फिल्म सिटी: टी-सीरीज, फॉक्स स्टूडियोज, कोरिया का सिक्यूरो ग्रुप बोली पूर्व बैठक में शामिल हुआ
CM Yogi Adityanath | PTI

नोएडा, 27 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश में नोएडा के निकट प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए बोली पूर्व बैठक में बृहस्पतिवार को प्रमुख प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज, हॉलीवुड के फॉक्स स्टूडियो और कोरिया के सिक्यूरो ग्रुप सहित अन्य लोग शामिल हुए. फिल्म सिटी को नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 21 में 1,000 एकड़ में बनाने का प्रस्ताव है. इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी परियोजना माना जाता है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए बोली पूर्व बैठक यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें संभावित आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन शामिल हुए. बयान के मुताबिक, “फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया, फॉक्स स्टूडियोज इंडिया के मोहिंदर वालिया, कोरियाई फिल्म कंपनी सिक्यूरो ग्रुप के प्रतिनिधि, टी-सीरीज़ के निदेशक विनय मित्तल, मिलाप कपूर, विपुल डी शाह, रियल एस्टेट समूह भूटानी के प्रतिनिधियों आदि ने बोली पूर्व बैठक में भाग लिया.” यह भी पढ़ें : Onion Prices Increased: प्याज के दाम बढ़े, पूरे एनसीआर में 50 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा

बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने की. वाईईआईडीए के अतिरिक्त सीईओ शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि 30 नवंबर तक बोली जमा करनी है.