पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी बेटे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम थाना नगीना देहात के गांव अजुपुरा रानी में घर के अंदर धारदार हथियार से वार कर फिरोजा (63) की हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में, मृतका के बेटे दानिश और उसकी पत्नी उजमा ने हत्या का अपराध स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया, ‘‘फिरोजा अपने नाम की 25 बीघा जमीन अपनी बेटियों को देना चाह रही थी, इसलिए जमीन के लालच में दानिश और उजमा ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर फिरोजा की हत्या कर दी।’’
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
एएसपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)