मेरठ (उप्र), चार फरवरी मेरठ जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस उप निरीक्षक (दारोगा) को गोली मारने की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने रविवार की शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस जांच के दौरान सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनुज कहीं जाने की फिराक में गंगानगर की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान मौके से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को संदेह होने पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की,पुलिस की टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसकी मोटरसाइकिल गिर गई।
सजवान ने बताया कि उसने गिरने के बावजूद पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे फौरन गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में पता चला कि अनुज गत 22-23 जनवरी की रात थाना कंकरखेड़ा की हाईवे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुनेश कुमार को गोली मारने की घटना में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि इसी मामले में वांछित एक अन्य इनामी बदमाश विनय वर्मा की शनिवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से उपचार के दौरान मौत हो गयी। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)