इन पर एक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भगवान राम के भाइयों भरत और शत्रुघ्न ने गले मिलकर उनका स्वागत किया।
हेलीपैड से भगवान राम, उनके तीनों भाई, माता सीता, भगवान हनुमान और गुरु वशिष्ठ रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आरती उतारकर उनका वंदन-अभिनंदन किया। इसके बाद, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया।
इस अवसर पर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अयोध्या के दीपोत्सव पर आधारित एक ‘कॉफी टेबल बुक’ भी जारी किया।
आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार अयोध्या में दीपोत्सव शुरू किया गया था और 51,000 दीये प्रज्वलित किये गए थे।
यह सातवां मौका है जब यहां दीपोत्सव आयोजित किया गया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था।
वहीं, 2022 में, 15.76 लाख दीये अयोध्या की राम की पैड़ी में प्रज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)