UP: दलित कार्यक्रम में CM आदित्यनाथ योगी ने आंबेडकर का जिक्र किया, सपा की आलोचना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है।

CM Yogi Adityanath | PTI

हापुड़, 18 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है.

दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि जिन लोगों ने दलित ‘‘उत्पीड़न’’ किया है, वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : J&K: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF के दो जवान गोली लगने से घायल, अस्पताल में इलाज जारी

योगी की यह टिप्पणी प्रदेश के हापुड़ में भाजपा के ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन’ में आई. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, यह आयोजन आने वाले दिनों में राज्य भर में आयोजित किए जाएंगे.

Share Now

\