UP: दलित कर्मचारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज
(Photo Credits File0

भदोही (उप्र), 28 सितंबर : भदोही में दलित कर्मचारी की पिटाई करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कालीन निर्यातक समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी पुलिस ने बताया कि कालीन निर्यातक अनुराग बरनवाल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बृहस्पतिवार को औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बरनवाल ने शिकायतकर्ता ओम प्रकाश गौतम (34) और उसके 20 मजदूरों से मई से अगस्त तक अपनी निर्यात कंपनी में 7,80,000 रुपये का कालीन ‘फिनिशिंग और पैकिंग’ का काम करवाया था. उन्होंने बताया कि शुरुआत में बरनवाल ने उन्हें 2,14,485 रुपये का भुगतान किया था. 30 अगस्त को बरनवाल ने गौतम को 5,65,515 रुपए की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया. जब गौतम कार्यालय गया तो बरनवाल और एक अन्य व्यक्ति ने कार्यालय में उसके साथ मारपीट की. यह भी पढ़ें : कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, देवसर इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी

कात्यायन ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के कपड़े फाड़ दिए और उस पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी . उन्होंने बताया कि गौतम की चीख-पुकार सुनकर कारखाने के कुछ कर्मचारियों ने दरवाजा खुलवाया. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.