लखनऊ, 23 नवंबर उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझवां, कटेहरी और कुंदरकी में जीत दर्ज की।
वहीं भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मीरापुर सीट पर जीत हासिल की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि विपक्षी गठबंधन की ‘लूट और झूठ’ की राजनीति खत्म हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह जीत 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' पर जनता जनार्दन की मुहर है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) की करारी हार पर अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।”
उन्होंने कहा, “अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे।”
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के रामवीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों के भारी अंतर से हराकर कुंदरकी विधानसभा सीट जीती।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, रामवीर सिंह (भाजपा) को 1,70,371 वोट मिले, जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान 25,580 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एआईएमआईएम के मोहम्मद वरीश दूसरे स्थान पर रहे। बसपा के रफतुल्ला महज 1,099 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे।
इससे पहले निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा के धर्मराज निषाद ने कटेहरी विधानसभा सीट पर सपा की शोभावती वर्मा को 34,514 मतों के अंतर से हराया।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, धर्मराज निषाद को 1,04,091 वोट मिले, जबकि शोभावती वर्मा को 69,577 वोट मिले। बसपा के अमित वर्मा 41,647 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। शोभावती वर्मा अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद लालजी वर्मा (सपा के) की पत्नी हैं।
इस साल की शुरुआत में इसके मौजूदा विधायक लालजी वर्मा (सपा के) के अंबेडकरनगर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद कटेहरी में उपचुनाव जरूरी हो गया था।
आयोग ने बताया कि कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी के खिलाफ 8,564 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
सीसामऊ उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल पांच उम्मीदवार में से सपा की नसीम सोलंकी को 69,714 मत, भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61,150 मत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वीरेन्द्र कुमार को 1410 मत मिले।
नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी सीसामऊ सीट का 2012, 2017 और 2022 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके पहले 2007 में इरफान आर्य नगर क्षेत्र से भी विधानसभा सदस्य रहे।
एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद इरफान सोलंकी को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हुआ।
आयोग के मुताबिक, गाजियाबाद सीट पर संजीव शर्मा और खैर सीट पर सुरेंद्र दिलेर ने सपा उम्मीदवारों को पराजित किया।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद सीट पर भाजपा के संजीव शर्मा ने सपा के सिंहराज सिंह जाटव को 69,351 मतों और खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को 38,393 मतों के अंतर से हराया।
आंकड़ों के मुताबिक, संजीव शर्मा को 96,946 मत और सिंहराज को 27,595 हासिल हुए।
इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के परमानंद गर्ग को 10,736 मत हासिल कर संतोष करना पड़ा। वहीं, अलीगढ जिले की खैर सीट पर भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर को 10,0181 मत मिले जबकि चारु केन को 61,788 वोट प्राप्त हुए।
करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह को 14725 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव ने चुनाव में जीत हासिल की।
यह सीट अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद उनके विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देने की वजह से रिक्त हुई थी।
सपा के लिए यह सर्वाधिक प्रतिष्ठापक सीट रही है।
करहल में तेज प्रताप यादव को कुल 104304 मत मिले जबकि अनुजेश को 89579 मत मिले। वहीं बसपा के अविनाश कुमार शाक्य को 8409 वोट मिले।
फूलपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दीपक पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 11305 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल को 78289 मत तथा उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के सिद्दीकी को 66984 मत मिले।
यहां बसपा उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार सिंह को 20342 मत मिले।
मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित रालोद की उम्मीदवार मिथिलेश पाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुंबुल राणा 30796 मतों के अंतर से पराजित किया।
आयोग के मुताबिक, पाल को 84304 मत मिले जबकि राणा को 53508 मत हासिल हुए।
इसके अलावा मीरापुर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन को 22661 मत तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मोहम्मद अरशद को 18869 मत मिले।
आयोग के मुताबिक, तीन हजार से अधिक मत पाने वाले बसपा के शाह नजर पांचवें स्थान पर रहे।
मझवां विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सुचिष्मिता मौर्य ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को 4922 मतों के अंतर से हराया।
आंकड़ों के मुताबिक, मौर्य को 77737 और बिंद को 72815 मत मिले जबकि बसपा के दीपक तिवारी 34927 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)