Maharashtra CM: महायुति में सीएम पद को लेकर बढ़ सकता है विवाद? शिवसेना ने BJP को दिया संदेश, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम स्वीकार नहीं करेंगे
Credit-(FB )
 Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिलने के बाद प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सवाल अभी भी अनसुलझा है. तीन दिन गुजर जाने के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई .  हालांकि, यह कहा जा रहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  होंगे और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को बनाया जाएगा.  हालांकि, महायुति की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

यदि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाता है, तो क्या वे इस पद को स्वीकार करेंगे? इस सवाल पर शिवसेना के नेता संजय शिरसाट का बयान आया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे. इस स्थिति में, शिवसेना चाहती है कि महायुति से शिवसेना से  एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

यह भी पढ़े: Who Will Be Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सीएम के चेहरे को लेकर ‘महायुति’ नेताओं ने तोड़ी चुप्पी, जानें किसने क्या कहा?

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया. इस बात को देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं. इसलिए शिंदे मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं.

वहीं शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने भी अच्छा जाहिर किया कि महाराष्ट्र का सीएम एकनाथ शिंदे को फिर से बनाया जाए. ऐसी इच्छा शिवसैनिकों का है.

एकनाथ शिंदे  ने  मंगलवार क सीएम पद से दिया इस्तीफा:

इससे पहले मंगलवार को  एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने के लिए सीएम पद से इस्तीफा दिया. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद भी अभी तक  अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि प्रदेश के कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी.