देश की खबरें | उप्र : नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी का माल बरामद

नोएडा, 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इन बदमाशों पर लूटपाट और चोरी करने सहित कानून की विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी और लूटे गए जेवरात, नकदी, अवैध हथियार आदि बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस की टीम सेक्टर-56 टी प्वाइंट के पास जांच कर रही थी। वाहनों की जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश विजय सिंह उर्फ अजूबा के पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि विजय की उम्र 32 वर्ष है। बाद में गिरफ्तार दूसरे बदमाश की पहचान शिवम (28) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश विजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चाकू तथा विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों पर पूर्व में चोरी एवं लूट के दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)