Mumbai Rains: मुंबई में बेमौसम बारिश, इस साल अप्रैल में हुई सर्वाधिक बारिश
Representative Image (Photo : Twitter)

मुंबई, 13 अप्रैल : मुंबई के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को तड़के आंधी के साथ बेमौसम बारिश होने से शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिली. नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इस साल अप्रैल में सर्वाधिक बारिश हुई है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि यह बारिश एक ‘‘स्थानीय घटना’’ है और शहर के केवल पश्चिमी उपनगरों में बारिश हुई. नायर ने कहा, ‘‘सांताक्रूज मौसम केंद्र में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह शहर में अप्रैल में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश है. इससे पहले शहर में अप्रैल में सर्वाधिक, 7.2 मिलीमीटर बारिश 22 अप्रैल, 1974 को हुई थी.’’

उन्होंने बताया कि कोलाबा मौसम केंद्र में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. अधिकारियों ने बताया कि शहर में देर रात एक बजे से दो बजे के बीच बिजली चमकी और गरज के साथ भारी बारिश हुई. एक अधिकारी के अनुसार, मालवानी दमकल केंद्र और गोरेगांव में 21-21 मिलीमीटर, बोरीवली दमकल केंद्र में 19 मिलीमीटर, एचबीटी ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल (जोगेश्वरी) में 17 मिलीमीटर, मरोल दमकल केंद्र में 14 मिलीमीटर और कांदिवली दमकल केंद्र में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. कुछ निचले इलाकों में थोड़ी देर भारी बारिश होने के कारण पानी भर गया. यह भी पढ़ें :Mumbai Rains: मुंबई में बेमौसम बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत, सड़कों पर जलभराव

नगर निकाय ने बतया कि शहर और उपनगरों में कहीं भी बड़ी मात्रा में जलभराव की शिकायत नहीं मिली है. कुछ नागरिकों ने बताया कि गरज के साथ आंधी आने और तेज हवाएं चलने से मुंबई के मरोल जैसे कुछ इलाकों में पेड़ गिर गए और कुछ घरों की टिन की छतें उड़ गईं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, बारिश के कारण किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. लोकल ट्रेन और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) की बसों समेत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शहर और उपनगरों में सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं.